#रतलाम में सोमवार को 6 कोरोना मरीज जंग जीतकर घर लौटे...


रतलाम में सोमवार को 6 #कोरोना मरीज जंग जीतकर अपने घर लौटे


RATLAM / 11 मई का सोमवार रतलाम के लिए फिर खुशियां लेकर आया। रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से 6 कोरोना मरीज जंग जीतकर अपने घर लौटे। 


सोमवार की दोपहर हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर जब बाहर निकले तो मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन व अन्य डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा ढोल धमाके के साथ स्वस्थ हुए मरीजों का स्वागत किया गया। कोरोना योद्धाओं के अभिनंदन में उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि की। एंबुलेंस से उनको अपने घर पहुंचाया गया।  वे 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। 


Popular posts
रतलाम की रेलवे कॉलोनी में मारपीट, नशे में किया घर में बंद, पड़ोसियों ने की सहायता...रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल की रेलवे कॉलोनी में रात करीब 9 बजे एक मां और बेटे को शराब के नशे में कुछ बदमाशों ने घर में घेर दिया और उनकी पिटाई कर दी। घर के अंदर घेरने के बाद में बदमाशों ने उनके घर पर पथराव भी किया। इस घटना के बाद क्षेत्र में गोली चलने की अफवाह फेल गई और जीआरपी टीआई अभिषेक गौतम मौके पर पहुंचे। पीडि़त युवक को जिला अस्पताल में ले जाकर मेडिकल करवाया गया। रतलाम की रेलवे कॉलोनी में मारपीट, नशे में किया घर में बंद, पड़ोसियों ने की सहायता . पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल की रेलवे कॉलोनी में रात करीब 9 बजे एक मां और बेटे को शराब के नशे में कुछ बदमाशों ने घर में घेर दिया और उनकी पिटाई कर दी। घर के अंदर घेरने के बाद में बदमाशों ने उनके घर पर पथराव भी किया। रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल की रेलवे कॉलोनी में रात करीब 9 बजे एक मां और बेटे को शराब के नशे में कुछ बदमाशों ने घर में घेर दिया और उनकी पिटाई कर दी। घर के अंदर घेरने के बाद में बदमाशों ने उनके घर पर पथराव भी किया। इस घटना के बाद क्षेत्र में गोली चलने की अफवाह फेल गई और जीआरपी टीआई अभिषेक गौतम मौके पर पहुंचे। पीडि़त युवक को जिला अस्पताल में ले जाकर मेडिकल करवाया गया। इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश murder2.jpg पीडि़त युवक अंकुश पिता राजेंद्र श्रीवास्तव 25 ने बताया कि वह और उसकी मां ममता श्रीवास्तव घर के बाहर थे। तभी चमन पहलवान का लड़का राजू और उसके साथ 10-15 अन्य लोग शराब के नशे में पहुंचे। उन्होंने हम दोनों को चिल्लाया कि यहां क्यों बैठे हो और घर के अंदर ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने पिटाई शुरू कर दी। हमारे द्वारा मचाए गए शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और फिर हमें घर से निकाला। सूचना के बाद जीआरपी टीआई अभिषेक गौतम रेलवे कॉलोनी पहुंचे और पीडि़त युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच अफवाह फैली कि रेलवे कॉलोनी में गोली चल गई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काफी लोग रेलवे कॉलोनी में इधर उधर जानकारी लेते रहे कि कहां गोली चली। बाद में मारपीट की जानकारी सामने आने के बाद मामले का पटाक्षेप हुआ।
Image
संशोधित आदेश : हेयर सलून, स्पा, ब्यूटीपार्लर और पान गुटका को छोड़कर सभी दुकाने खोली जा सकेंगी
Image
विशेष श्रमिक #TRAIN से आने वाले श्रमिकों की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर गुरुवार को भी रेलवे स्टेशन पहुंची
Image
रतलाम ब्रेकिंग न्यूज़ - लॉक डाउन 4.0
Image